रेडमी K20 प्रो स्मार्टफोन 4 हजार रुपये सस्ता हो गया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत में सीमित समय के लिए कटौती की है। रेडमी का यह धांसू फोन 6जीबी रैम, दमदार स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और पॉप-अप सेल्फी कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है।
नई दिल्ली
6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को खरीदने का शानदार मौका आ गया है। कंपनी ने 31 अगस्त तक के लिए इस फोन की कीमत में 4000 रुपये की कटौती कर दी है। प्राइस कट के बाद पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले इस फोन की कीमत 26,999 रुपये से घटकर 22,999 रुपये हो गई है।
6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को खरीदने का शानदार मौका आ गया है। कंपनी ने 31 अगस्त तक के लिए इस फोन की कीमत में 4000 रुपये की कटौती कर दी है। प्राइस कट के बाद पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले इस फोन की कीमत 26,999 रुपये से घटकर 22,999 रुपये हो गई है।
कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड, पर्ल ब्लू और ग्लेशइयर ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन को घटी हुई कीमत के साथ ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट, Mi.com और Mi स्टोर्स के साथ सभी रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है।
रेडमी K20 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स
ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 19.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 8जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 SoC प्रोसेसर दिया गया है।
ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 19.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 8जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 SoC प्रोसेसर दिया गया है।
फटॉग्रफी के लिए फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा लगा है।
बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के अलावा दूसरे सभी स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment