Gold Price: सोने के भाव में आई बड़ी गिरावट, इतना सस्ता हो गया सोना

 Gold Price Today 25 August 2020: आज हफ्ते के दूसरे दिन सोने के रेट में गिरावट आई। आज देशभर के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव सोमवार की तुलना में 555 रुपये गिरकर 51454 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी का भाव सोमवार की तुलना में 1,780 रुपये लुढ़ककर 64594 रुपये पर बंद हुआ। सोमवार को मामूली तेजी के बाद सोने के दाम में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 25 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...



दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

धातु25 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)24 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)5145452009-555
Gold 995 (23 कैरेट) 5124851801-553
Gold 916 (22 कैरेट)4713247640-508
Gold 750 (18 कैरेट)38591 39007-416
Gold 585 ( 14 कैरेट)3010130425-324
Silver 99964594 Rs/Kg66374 Rs/Kg-1780 Rs/Kg


Comments