महिंद्रा ने XUV300 के बाद अब XUV500 के प्राइस घटा दिए हैं। अब महिंद्रा XUV500 के दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 13.10 लाख से 17.55 लाख रुपये के बीच हो गए हैं। इसके अलावा, XUV500 पर 50 हजार रुपये तक के बेनेफिट भी मिल रहे हैं।
महिंद्रा ने पिछले हफ्ते अपनी मिनी-एसयूवी XUV300 के दाम घटाए थे और अब कंपनी ने XUV500 के प्राइस कम कर दिए हैं। हालांकि, कीमत में की गई यह कटौती महिंद्रा XUV300 जितनी नहीं है। पहले, BS6 इंजन वाली XUV500 की कीमत 13.13 लाख से 17.64 लाख रुपये तक थी। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अब इसकी कीमत 13.10 लाख से 17.55 लाख रुपये के बीच हो गई है। ये सारे दिल्ली में इस एसयूवी के एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं।
महिंद्रा XUV500 पर मिल रहे 50 हजार तक के बेनेफिट्स
हालांकि, कंपनी ने XUV500 के प्राइस में की गई इस कटौती की वजह नहीं बताई है। संभव है कि XUV500 को मार्केट में और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया हो। कीमत घटाए जाने के अलावा कंपनी XUV500 पर डिस्काउंट समेत कई और बेनेफिट्स भी दे रही है। महिंद्रा XUV500 पर करीब 50,000 रुपये के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। इस एसयूवी पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट मिल रहा है। वहीं, 9000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 12,760 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 5,000 रुपये के पेमेंट पर XUV500 की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। यह ऑफर इस महीने के आखिर तक के लिए है।
हालांकि, कंपनी ने XUV500 के प्राइस में की गई इस कटौती की वजह नहीं बताई है। संभव है कि XUV500 को मार्केट में और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया हो। कीमत घटाए जाने के अलावा कंपनी XUV500 पर डिस्काउंट समेत कई और बेनेफिट्स भी दे रही है। महिंद्रा XUV500 पर करीब 50,000 रुपये के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। इस एसयूवी पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट मिल रहा है। वहीं, 9000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 12,760 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 5,000 रुपये के पेमेंट पर XUV500 की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। यह ऑफर इस महीने के आखिर तक के लिए है।
Comments
Post a Comment